YouTube पर आने के बाद Ramkripalyadavg को मिली थी जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर ने खुद किया खुलासा
Ramkripalyadavg News: यूट्यूब पर आने के बाद रामकृपाल यादव जी इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. इस बीच यूट्यूबर ने एक इंटरव्यू में कुछ बड़े खुलासे किए हैं. जानिए रामकृपाल ने कौन कौन से शॉकिंग खुलासे किए.
रामकृपाल यादव जी को मिली थी धमकी ( Image Source : @ramkripalyadavge/Instagram )
Join Channels


Ramkripalyadavg News: यूट्यूब पर आने के बाद यूट्यूबर रामकृपाल यादव जी काफी पॉपुलर हो गए हैं. रामकृपाल के पीछे लोग इस कदर दीवाने हैं कि उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं। बाद से ही यूट्यूबर के फैंस की तादात हद से ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच रामकृपाल ने एक इंटरव्यू में यूट्यूब के बाद मिले फेम को लेकर कुछ शॉकिंग बातें बताई हैं.
रामकृपाल यादव जी ने हाल ही में यूट्यूब के पॉडकास्ट में कई खुलासे किए हैं. इस पोडकास्ट में रामकृपाल यादव जी ने बताया है कि यूट्यूब के बाद जो फेम उन्हें मिला है उसका उनकी जिंदगी पर अच्छे के साथ ही गलत प्रभाव भी पड़ा है.
यूट्यूब पर आने के बाद रामकृपाल को मिल रहा जबरदस्त फेम
रामकृपाल ने इस दौरान बताया कि जब से वो यूट्यूब पर आए हैं तब से उनके फैंस ना सिर्फ नॉर्थ साइड ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में हो गए हैं. अब उन्हें हर कोई पहचानता है और उनके साथ एक फोटो क्लिक कराने के लिए बेताब रहता है. रामकृपाल ने बताया कि उनका रोड पर निकलना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि मुझे तो एक रशियन ने भी पहचान लिया.
जब रामकृपाल को मिली थी जान से मारने की धमकी
पॉडकास्ट में रामकृपाल ने अपने एक इंसीडेट का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक बार जान से मारने की धमकी भी आ चुकी है.
यह भी पढ़ें: आपके घर आने वाला है 'ANIMAL', OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म
Comments
Post a Comment